सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l गोरखपुर
महराजगंज | घनश्याम यादव
रविवार की आधी रात सदर कोतवाली पुलिस ने अमरुतिया वार्ड में देह व्यापार के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने तीन महिलाओं और दो पुरुषों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़ी गई महिलाओं में एक को इस अवैध धंधे की संचालिका बताया जा रहा है, जबकि बाकी आरोपित वहां ग्राहक के तौर पर मौजूद थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कई बीयर की बोतलें और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कीं। इन सामग्रियों को पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है। प्राथमिक जांच में साफ हो गया कि उक्त मकान में लंबे समय से देह व्यापार का रैकेट संचालित हो रहा था।

सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही महिला पुलिस टीम और उच्चाधिकारियों को अलर्ट किया गया। योजना बनाकर रविवार देर रात छापा मारा गया, जिसमें सभी आरोपितों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान हो सके। पुलिस मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और संचालिका के मोबाइल व व्हाट्सएप डेटा की भी जांच की जा रही है। इससे अंदेशा है कि इस धंधे में बाहरी जिलों और अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हो सकते हैं।
पुलिस ने बरामद सामग्री को सील कर लिया है और सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। अधिकारी मान रहे हैं कि जल्द ही इस नेटवर्क के और चेहरे बेनकाब होंगे।