Uttar Pradesh: हापुड़ मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी बेगूसराय का डब्लू यादव

Share

बिहार STF और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ढेर हुआ कुख्यात बदमाश, दर्जनों संगीन मामलों में था वांछित


गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस पर की थी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में मारा गया डब्लू यादव


सेंट्रल डेस्क, केएमपी भारत, पटना
मुंगेर/बेगूसराय l संतोष सहाय l

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बिहार के बेगूसराय का कुख्यात अपराधी डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव पुलिस की गोली से घायल हो गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। डब्लू यादव पर बिहार पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उस पर हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।


छिपकर बड़ी वारदात की कर रहा था साजिश, STF को थी गुप्त सूचना
राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिहार STF को सूचना मिली थी कि डब्लू यादव अपने गैंग के साथ हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस आधार पर बिहार STF, बेगूसराय पुलिस, यूपी STF और सिंभावली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जैसे ही पुलिस ने उसकी बाइक को रोकने की कोशिश की, डब्लू यादव और उसके साथी ने फायरिंग शुरू कर दी।


जवाबी फायरिंग में ढेर, साथी फरार
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में डब्लू यादव को गोली लगी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में यूपी STF का एक जवान और बेगूसराय पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।


मौके से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक 9 एमएम कार्बाइन, एक 7.65 एमएम पिस्टल, एक देशी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस (9 एमएम), 9 जिंदा कारतूस (7.65 एमएम), 9 जिंदा कारतूस (.32 बोर), एक कारतूस (.315 एमएम), दो कार्बाइन मैगजीन, दो मैगजीन (7.65 एमएम), चार खोखा (9 एमएम), छह खोखा (7.65 एमएम), एक खोखा (.315 एमएम), एक चोरी की बाइक और 2100 रुपये नकद बरामद किए हैं।


विकास कुमार और महेंद्र यादव की हत्या में था शामिल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डब्लू यादव ने मई 2025 में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत संदलपुर निवासी हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार का अपहरण कर हत्या की थी। इस मामले में साहेबपुर कमाल थाना में कांड संख्या 149/25 दर्ज है। इसके अलावा उसने महेंद्र यादव की भी गोली मारकर हत्या की थी और एक ईंट-भट्ठा मालिक रूपेश कुमार से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।


तीन राज्यों में डेरा डालकर कर रही थी छापेमारी
बिहार STF की विशेष टीम डब्लू यादव की तलाश में बीते कई दिनों से दिल्ली, हरियाणा और यूपी में डेरा डाले हुए थी। आखिरकार गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई कर उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया। यूपी पुलिस द्वारा इस मुठभेड़ की जांच और विधिक प्रक्रिया जारी है।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930