सीवान : आर्ट एंड क्राफ्ट समर कैंप में बच्चों ने सीखे कला के गुण

Share

पेंटिंग, पेपर क्राफ्ट, टेराकोटा और पॉटरी की ली बारीक ट्रेनिंग; 40 चयनित बच्चों ने लिया भाग

केएमपी भारत। सीवान।

गर्मी की छुट्टियों के मद्देनज़र आराध्या चित्रकला संस्थान द्वारा 2 जून से 8 जून 2025 तक 6 दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट समर कैंप 2025 का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के 40 चयनित बच्चों को कला की विभिन्न विधाओं की प्रशिक्षित किया गया, जिससे बच्चों की रचनात्मक क्षमता को निखारने का अवसर मिला।

कैंप में पेंटिंग, पेपर क्राफ्ट से लेकर पॉटरी तक की हुई ट्रेनिंग

शिविर के दौरान बच्चों को पेंटिंग, पेपर क्राफ्ट, टेराकोटा में खिलौने बनाने और पॉटरी की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस कैंप को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। कला में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह शिविर किसी सुनहरे मौके से कम नहीं था।

जिले के बच्चों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

आराध्या चित्रकला द्वारा आयोजित यह समर कैंप जिले भर के बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रशिक्षकों में गौरव कुमार, नेहा कुमारी, सलोनी कुमारी, अर्जुन प्रजापति, विकास शर्मा, सृष्टि प्रजापति, पुनीता अनुराग, रोशनी खातून, नीति कुमारी, प्रिया कुमारी, उत्कर्ष कुमार और श्वेता कुमारी ने बच्चों को कला की विविधताओं से परिचित कराया।

कला समीक्षक सुनील अरोड़ा रहे मुख्य अतिथि

कैंप के समापन कार्यक्रम में कला समीक्षक सुनील अरोड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के मानसिक व रचनात्मक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

बच्चों में दिखा कला के प्रति गहरा लगाव: चित्रकार रजनीश कुमार

चित्रकार रजनीश कुमार ने कहा, “शिविर के दौरान यह देखने को मिला कि बच्चे कला के प्रति गंभीर हैं और उनमें सीखने की प्रबल इच्छा है। आशा है कि ये बच्चे भविष्य में अपनी कला से समाज में सकारात्मक योगदान देंगे।”

इन छात्रों ने लिया शिविर में हिस्सा

कैंप में भाग लेने वाले बच्चों में प्रमुख रूप से:
अथर्व सिंह, अवनी कुमारी, आरुष प्रकाश, अरीबा परवीन, सुमैया अनवर, अनया परवीन, श्वेता कुमारी, अतुल कुमार, राजवी सिंह, अजीत कुमार, शबी पंडित, पलक कुमारी, दीपांशु कुमार, अर्श अकेब, कस्तूरबा प्रियदर्शनी, कनिष्क प्रियदर्शनी, वेदांत गुप्ता, देवांश गुप्ता, आयुष कुमार, सक्षम वर्मा, पहल वर्मा, आरोही गोयल, प्रांजल वर्मा, मान्यता गुप्ता, वीर गुप्ता, साक्षी चौहान, शगुन कुमारी, शानवी शर्मा, संस्कार गुप्ता, अनन्या कुमारी, आईरा इमाम, सुमेर इमाम, यशवंत कुमार, यशिका कुमारी, हिमांशु कुमार, सिमराह इमाम आदि शामिल रहे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930