गोपालगंज : मीरगंज में 8 साल का मासूम झरही के पास मिला मृत, शव की हालत देख कांपे लोग

Share

7 जून को बारात में खाना खाने गया था बिट्टू, 4 दिन बाद झरही से मिला क्षत-विक्षत शव, हत्या की आशंका

केएमपी भारत। मीरगंज (गोपालगंज)।
हरपुर गांव में मंगलवार की सुबह उस वक्त मातम छा गया जब चार दिनों से लापता आठ वर्षीय बिट्टू कुमार का शव गांव के पास झरही के समीप क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

बारात में गया था खाना खाने, फिर नहीं लौटा घर

बिट्टू कुमार बीते 7 जून की रात गांव में आई एक बारात में खाना खाने गया था। परिवार वालों को लगा कि वह दोस्तों के साथ कहीं खेल रहा होगा, लेकिन देर रात तक नहीं लौटने पर चिंता बढ़ी। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला।

ग्रामीणों को झरही के पास दिखा शव, इलाके में मचा हड़कंप

मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने झरही के पास झाड़ियों में एक बच्चे का शव देखा। पास जाकर देखा तो वह बिट्टू ही था। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची।

परिजनों ने जताया विरोध, बुलाए गए कई थानों की फोर्स

शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। उन्होंने एसपी को बुलाने की मांग की। हालात बिगड़ते देख मीरगंज के अलावा हथुआ, श्रीपुर, फुलवरिया सहित कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया।

एसडीपीओ ने दिलाया न्याय का भरोसा, FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य

घटना की गंभीरता को देखते हुए हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने हरसंभव कार्रवाई और त्वरित न्याय का आश्वासन दिया।
उधर, एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए ताकि जांच में कोई कसर न रह जाए।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, गांव में पसरा मातम

बिट्टू के शव को करीब 11:30 बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। गांव और आसपास के इलाकों में गम का माहौल है। बच्चे की हत्या ने सभी को झकझोर दिया है। लोग हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय लोग बोले – पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में बच्चों को अगवा कर मारने की यह पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

पुलिस बोली – जल्द होगा खुलासा, जांच जारी

मीरगंज पुलिस का कहना है कि हत्या और अपहरण दोनों एंगल से जांच की जा रही है। अपराधियों को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930