सीवान में गरजीं मंत्री रेणु देवी और जनक राम: कहा— सिंदूर की कीमत बताने वाले नेता हैं मोदी

Share

परिवारवादियों को जनता सिखाएगी सबक

प्रेस वार्ता में दोनों मंत्रियों ने पीएम मोदी के 20 जून के कार्यक्रम का दिया न्योता, विपक्ष पर जमकर बोला हमला

केएमपी भारत। सीवान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 20 जून को सीवान (जसौली) में होने वाले कार्यक्रम से पहले बिहार सरकार की मंत्री एवं सिवान जिला प्रभारी रेणु देवी और राज्य मंत्री जनक राम ने मंगलवार को सीवान परिषदन भवन में प्रेस वार्ता कर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने पीएम मोदी की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष पर करारा प्रहार किया।

“मोदी जी ने महिलाओं के सिंदूर की लाज रखी, देश को दिखाया भारत की ताकत”

मंत्री रेणु देवी ने कहा कि “पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को बताया कि भारत में सिंदूर की क्या कीमत होती है। उन्होंने बहनों के सिंदूर की रक्षा की और उसका बदला लिया।”
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने “गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं। आज भारत ‘मेक इन इंडिया’ की राह पर चल रहा है। हमारे देश में बने हथियार विदेशों में सप्लाई हो रहे हैं।”

“संविधान के कारण मंत्री बनी, बाबा साहब का अपमान करने वालों से सावधान रहें”

रेणु देवी ने कहा कि “मैं आज मंत्री हूं तो ये संविधान और भाजपा की नीति की वजह से हूं। जिन लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर को पैरों के नीचे रखा, वे लोकतंत्र और संविधान का सम्मान नहीं कर सकते।”

उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने और आशीर्वाद देने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में 20 जून को जसौली पहुंचें। यह सिवान, छपरा और गोपालगंज के हर नागरिक का गर्व का क्षण है।”

“राजद ने 15 साल जनता को ठगा, परिवार की सेवा में बर्बाद किया बिहार” — जनक राम

राज्य मंत्री जनक राम ने प्रेस वार्ता में कहा कि “राजद ने अपने शासन में जनता को सिर्फ दिखावा दिया, समाजवाद की बात की लेकिन किया सिर्फ परिवारवाद। लालू यादव के राज में लोकतंत्र लाठी के दम पर चलता था।”

उन्होंने कहा कि “लालू जी ने सिर्फ रेल का पहिया दिखाया, हमने इंजन की फैक्ट्री लगाई। लालू परिवार हमेशा सत्ता को घर के बीच में ही घुमाता रहा। जब मौका मिला तो पत्नी को सीएम, बेटी को सांसद, बेटे को मंत्री बना दिया।”

“भाजपा ने गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बनाया, सामान्य कार्यकर्ता को मंत्री बनाया”

जनक राम ने कहा, “भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहाँ एक साधारण कार्यकर्ता भी सदन तक पहुंचता है। देश के सबसे गरीब और पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता आज प्रधानमंत्री हैं। यह सिर्फ भाजपा कर सकती है।”

“20 जून को ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए तैयार सिवान, पंडाल सज चुका है”

दोनों मंत्रियों ने बताया कि 20 जून को जसौली में होने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होने जा रहा है। “पंडाल सज चुका है, व्यवस्थाएं मुकम्मल हैं। पूरे सारण प्रमंडल के लोगों को प्रधानमंत्री को सुनने और समर्थन देने आना चाहिए।”

कार्यक्रम में कई भाजपा नेता रहे मौजूद

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती अनुराधा गुप्ता, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, भाजपा नेता मिथिलेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930