बड़हलगंज : श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान राष्ट्र की एकता को समर्पित: महेश उमर

Share

“एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान” के लिए जीवन भर रहे संकल्पित, बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

केएमपी भारत। बड़हलगंज।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रखर प्रवर्तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सोमवार को नगर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बड़हलगंज नगर पंचायत के स्व. विश्वनाथ उमर सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक व नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन “एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान” की भावना को समर्पित था।

राष्ट्र की एकता के लिए किया सर्वोच्च बलिदान
महेश उमर ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में अलग संविधान और अलग प्रतीक को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया। उनका जीवन, विचार और सिद्धांत आज भी राष्ट्र प्रेमियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

पुष्पांजलि के साथ याद किया गया महानायक
सभा की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

अंबेडकर पार्क में किया पौधरोपण
कार्यक्रम से पूर्व नगर के अंबेडकर पार्क में वन विभाग के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर महेश उमर ने कहा कि पेड़-पौधे भी राष्ट्र सेवा का एक रूप हैं। पर्यावरण की रक्षा करना भी आज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस दौरान अधिशासी अधिकारी राम समुख, वन दरोगा मुन्नीलाल, सभासद राकेश राय, ऋषि चंद, दीपक शर्मा, रामदास मद्धेशिया, अष्टभुजा सिंह, राजकुमार निगम, अनूप जायसवाल, सुरेश उमर, कृष्णा गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, आर के तिवारी, मनोज निगम, सुनील कुमार, रविन्द्र कुमार, अमलेश कुमार, हिमांशु गौंड, आजाद अहमद, विजय यादव, प्रमोद पटवा, सुरेन्द्र तिवारी, अखिलेश शाही, दीनदयाल मद्धेशिया, राजेश पटेल, विष्णु गुप्ता, अजय भारती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवेदनाओं और संकल्प का दिन बना बलिदान दिवस
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान न केवल ऐतिहासिक था, बल्कि यह आज भी हमें देश की अखंडता और निष्ठा की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031