नुक्कड़ नाटक व शपथ से दिया गया जागरूकता का संदेश
केएमपी भारत। सीवान |
जिला प्रशासन सीवान द्वारा गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर डायट परिसर के बहुद्देशीय हॉल में भव्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे अपर समाहर्ता (जि.लो.नि.प.) एवं उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
नशे के खिलाफ संकल्प और जागरूकता का मिला संदेश
कार्यशाला के दौरान सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग मोहम्मद मिनहाजुद्दीन ने पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक जीवन को भी बर्बाद कर देता है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से समाज में नशामुक्त वातावरण तैयार करने में सहभागी बनने का आह्वान किया।

‘सशक्त युवा, सशक्त भारत’ की परिकल्पना
उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में युवा वर्ग सबसे ज्यादा नशे का शिकार हो रहा है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि देश को सशक्त बनाने के लिए पहले खुद को सशक्त बनाना होगा, और इसके लिए नशे से दूर रहना जरूरी है।
प्रतियोगिताओं से मिली प्रेरणा, विजेताओं को मिला सम्मान
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया। उन्हें मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इससे पहले कार्यक्रम में वरीय अधिकारियों के प्रेरणादायक भाषणों ने छात्रों में नशे के खिलाफ जागरूकता और दृढ़ता पैदा की।
शपथ और नुक्कड़ नाटक से दिया गया जन संदेश
कार्यक्रम के अंतिम चरण में उपविकास आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद एक जीवंत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें नशे से होने वाली तबाही और उससे उबरने के उपायों को मार्मिक अंदाज में प्रस्तुत किया गया।
अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति बनी आयोजन की शान
कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता (जि.लो.नि.प.) इश्तियाक अहमद, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उपेंद्र यादव, जिला योजना पदाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, वरीय उप समाहर्ता अमर ज्योति, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा, अधीक्षक मध निषेध गणेश प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) जय कुमार, डायट प्राचार्य शिशुपाल सिंह समेत अनेक वरीय अधिकारी एवं शिक्षण कर्मी उपस्थित रहे। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से नशे के विरुद्ध एक सकारात्मक माहौल तैयार होता है, जिससे समाज में जागरूकता की नई लहर उठती है।