गोपालगंज : मीरगंज में महिलाओं के लिए बड़ी सौगात: सेवा केयर हॉस्पिटल में महिला स्वास्थ्य इकाई की हुई शुरुआत

Share

डॉ. शाहिना खातून ने किया उद्घाटन, अब मिलेगी स्त्रियों को विशेषज्ञ इलाज की सुविधा

केएमपी भारत। सिवान/गोपालगंज

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मीरगंज के बरवां कपरपूरा स्थित सेवा केयर हॉस्पिटल में शनिवार को महिला स्वास्थ्य इकाई (स्त्री रोग विभाग) की शुरुआत कर दी गई। इस इकाई का उद्घाटन प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ और वर्तमान में बिहार सरकार में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिना खातून के करकमलों द्वारा किया गया।

विभाग की जिम्मेदारी भी डॉ. शाहिना को सौंपी गई

अब स्थानीय स्तर पर मिलेगी स्त्रियों को विशेषज्ञ परामर्श और इलाज

उद्घाटन के साथ ही सेवा केयर हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग की कमान भी डॉ. शाहिना खातून को सौंपी गई है। वे एमबीबीएस के साथ-साथ स्त्री एवं प्रसूति रोगों में विशेषज्ञता रखती हैं और स्वास्थ्य विभाग में वर्षों का अनुभव है।
अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि उनके अनुभव और विशेषज्ञता से महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ होगी, जिससे उन्हें बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहे क्षेत्र के नामी चिकित्सक और गणमान्य लोग

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को बताया सराहनीय पहल

इस मौके पर अस्पताल के संस्थापक और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहम्मद महताब आलम (जनरल फिजिशियन) और डॉ. शाहनवाज आलम (जनरल सर्जन, केईएम मुंबई व एएमयू अलीगढ़) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इनके अलावा इरशाद अली, रिजवान अहमद, शौकत खुसरी, मुमताज खान, नौशाद अली, महबूब आलम, लालबाबू, अदालत हुसैन, शब्बीर खान, मंसूर अली, कमलेश कुमार, सचिन कुमार, महफूज अंसारी मुखिया, विजय कुमार, विमल महाजन, रिजवान मुखिया, उर्फान अली समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सुरक्षित और किफायती इलाज की है प्राथमिकता: डॉ. महताब

कहा- गांवों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा देना ही हमारा उद्देश्य

अस्पताल के संस्थापक डॉ. महताब आलम ने कहा कि सेवा केयर हॉस्पिटल का उद्देश्य गांव और कस्बों की महिलाओं को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और किफायती चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है।
उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में अस्पताल में अन्य विशेष चिकित्सा सेवाओं की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी आबादी को लाभ मिल सके।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031