Siwan: जन सेवा को समर्पित इरशाद अली खान की पहल: तेलहट्टा बाजार इमली चौक पर लगा वाटर कूलर, ठंडा पानी मिलेगा मुफ्त

Share

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना

सिवान | आम लोगों के लिए राहत देने वाली पहल करते हुए आवान इंडिया एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष इरशाद अली खान ने सिवान नगर परिषद क्षेत्र के तेलहट्टा बाजार स्थित इमली चौक पर वाटर कूलर विथ फिल्टर की सुविधा निशुल्क शुरू कर दी है। यह सेवा न केवल गर्मी से राहत देने वाली है, बल्कि जनकल्याण की भावना को भी दर्शाती है।

पूर्व सांसद शाहबुद्दीन और परिवारजनों की याद में शुरू की सेवा

इस अवसर पर इरशाद अली खान ने बताया कि यह सेवा उनके राजनीतिक गुरु, स्व. डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन, श्वसुर स्व. हाजी मोहम्मद मुस्तकीम (आशा स्टोर) और माता- पिता की स्मृति में शुरू की गई है। उन्होंने इसे जन सेवा का कार्य बताया और कहा कि आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा।

शहर के पांच और प्रमुख स्थानों पर भी लगेगा वाटर कूलर

इरशाद अली खान ने बताया कि आने वाले दिनों में शहर के हाफिजी चौक स्थित करीम शाह मस्जिद, दो नंबर अड्डा के पास चिक टोली मोड़, नगर थाना मोड़ और महादेवा रोड स्थित एसडीओ गेट के पास भी ऐसी सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।

स्थानीय लोगों का भी मिल रहा है समर्थन

इस जन सेवा कार्य में स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। सिवान ट्रैक्टर के प्रोपराइटर सगीर आलम, फ़करे आलम, महाराणा ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर वीरेंद्र कुमार सिंह, देव होंडा के प्रोपराइटर अजय सिंह,सिटी सेंटर के प्रोपराइटर मोहम्मद कयूम उर्फ लाडले, सज्जाद अली, अफरोज अहमद और मंतशा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर फिरोज अहमद का योगदान सराहनीय बताया गया।

आम जनता ने की सराहना

स्थानीय लोगों ने इस पहल की खुले दिल से तारीफ की और कहा कि शहर में इस तरह की सुविधाएं न केवल जरूरतमंदों को राहत देती हैं बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देती हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930