एसटीएफ ने मनेर से किया मुख्य शूटर सैफ कुरैशी को गिरफ्तार, हत्या के पीछे पांच लाख की सुपारी और जमीन विवाद की पुष्टि
बिहार डेस्क l केएमपी भारत। भागलपुर
लखीसराय। अभिनंदन कुमार
वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू और वार्ड प्रतिनिधि चंदन कुमार की दोहरी हत्या मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के काजी टोला से एसटीएफ ने इस जघन्य वारदात में शामिल दूसरे शूटर और मुख्य आरोपी सैफ कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को इसकी पुष्टि लखीसराय एसडीपीओ शिवम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार शूटर सैफ कुरैशी पर लखीसराय और पटना जिलों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की एसआईटी और एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को मनेर से गिरफ्तार कर लखीसराय लाया गया है। इससे पहले इस मामले में पहले शूटर धीरज सिंह और महादेव सिनेमा के मैनेजर रमाकांत सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जमीन विवाद और पांच लाख की सुपारी बना मौत की वजह
हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि इस दोहरी हत्या की साजिश बेऊर जेल में बंद अपराधी राजवीर ने रची थी। उसने ही सैफ कुरैशी को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। सुपारी के तहत ही 17 जून की रात मुखिया चंदन सिंह और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद मुखिया की पत्नी पल्लवी कुमारी ने पिपरिया थाना में सात नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अन्य आरोपियों व साजिशकर्ताओं की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
सफेदपोश भी रडार पर, जल्द होंगी और गिरफ्तारियां
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस कई सफेदपोश लोगों को भी रडार पर रखकर जांच कर रही है। इस मामले में राजनीतिक और स्थानीय स्तर पर कई चेहरे शक के दायरे में हैं। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और अन्य माध्यमों से सबूत इकट्ठा कर रही है। जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार भी मौजूद थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा कर लिया जाएगा।