Betiya: अश्लील वीडियो वायरल होने से आहत विवाहिता ने की आत्महत्या

Share


दो थानों में लगाती रही गुहार, नहीं हुई कार्रवाई तो मौत को लगा लिया गले

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

बेतिया | अजय शर्मा
नरकटियागंज के महुअवा गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। अश्लील वीडियो वायरल किए जाने से आहत एक 28 वर्षीय विवाहिता ने घर के अंदर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अफसाना खातून के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि अफसाना बीते 10 दिनों से लगातार शिकारपुर और रामनगर थानों के चक्कर काट रही थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया।

गले पर संदिग्ध निशान, हत्या की भी आशंका
घटना की सूचना मिलते ही शिकारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। पुलिस को शव के गले पर काले धब्बे जैसे कुछ संदिग्ध निशान मिले हैं, जिससे यह मामला आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच के घेरे में है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो वायरल कर दी मानसिक प्रताड़ना
परिजनों ने बताया कि अफसाना कुछ दिनों से मानसिक रूप से काफी परेशान थी। एक युवक उसे लगातार अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था, और फिर उसने वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया। इससे आहत होकर अफसाना ने थाने में दो बार शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता ने उसकी उम्मीदें तोड़ दीं।

अगर समय रहते सुनवाई होती, तो बच जाती जान
अफसाना के परिवारवालों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो अफसाना आज जिंदा होती। उन्होंने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि एक महिला को न्याय दिलाने में इतनी देर क्यों हुई?

पुलिस बोली– दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
शिकारपुर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी और दोषी व्यक्ति को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही पुलिस विभाग के भीतर हुई किसी भी तरह की लापरवाही की भी जांच होगी।


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930