Saharsa: राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा में दीक्षारंभ कार्यक्रम का भव्य समापन

Share

प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 7 दिवसीय मार्गदर्शन सत्र में शैक्षणिक, तकनीकी और करियर से जुड़ी जानकारी दी गई

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

सहरसा | विकास कुमार

राजकीय पॉलिटेक्निक, सहरसा में सात दिवसीय दीक्षारंभ-2025 कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को भव्य रूप से किया गया। 28 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा, संस्थागत नियम, अनुशासन एवं करियर विकास की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था।

प्राचार्य ने दी प्रेरणादायक शुरुआत
कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. मिथुन कुमार के प्रेरणादायक संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा, “दीक्षारंभ छात्रों के जीवन में तकनीकी शिक्षा का प्रवेश द्वार है। यह आत्मविश्वास, अनुशासन और नवाचार की नींव रखता है। छात्र इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और खुद को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करें।”

हर दिन रहा जानकारी से भरपूर
28 जुलाई को उद्घाटन समारोह के साथ संकाय सदस्यों का परिचय कराया गया। छात्रों को एंटी रैगिंग नियम, शिकायत निवारण प्रणाली और संस्थागत अनुशासन की जानकारी दी गई।

शैक्षणिक नियमों से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक जानकारी
29 जुलाई को शैक्षणिक नियम, पाठ्यक्रम संरचना और परीक्षा पद्धति पर चर्चा की गई। 30 जुलाई को छात्रों को LMS, KYP, SWAYAM, NPTEL जैसे ऑनलाइन संसाधनों से परिचित कराया गया। साथ ही प्रशिक्षण, प्लेसमेंट और नवाचार से जुड़ी जानकारियां दी गईं।

प्रायोगिक अनुभव और योजनाओं की जानकारी
31 जुलाई को सभी विभागों की प्रयोगशालाओं, वर्कशॉप और पुस्तकालय का भ्रमण कराया गया। छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

मनोरंजन, अनुशासन और खेल-कूद पर भी रहा फोकस
1 अगस्त को मीडिया सेल, साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों, खेल, योग और अनुशासन समिति से संबंधित सत्र आयोजित हुए, जिससे छात्रों को संस्थान के विविध पहलुओं से अवगत कराया गया।

करियर पर चर्चा और फीडबैक के साथ समापन
2 अगस्त को ई-यंत्र प्रयोगशाला का भ्रमण और डिप्लोमा के बाद संभावित करियर विकल्पों पर चर्चा की गई। छात्रों से फीडबैक लिया गया और समापन समारोह में सभी विभागों के व्याख्याताओं द्वारा संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया गया।

शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही अहम
पूरे सप्ताह चले इस दीक्षारंभ कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी विभागों के व्याख्याताओं की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही। कार्यक्रम ने नवप्रवेशित छात्रों को एक सकारात्मक शुरुआत देने का कार्य किया, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ अपने शैक्षणिक जीवन की यात्रा आरंभ कर सकें।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930