दीप प्रज्वलन कर जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने बांधा समां, उत्कृष्ट छात्रों को मिला पुरस्कार
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
मुंगेर। कुमार मिथुन
जमालपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत परहम स्थित नया टोला फरदा में संचालित अन्यया क्लासेस का आठवां वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के छात्रों, अभिभावकों और ग्रामवासियों की भारी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह, प्रो. राजीव नयन, ‘मेरा युवा भारत’ के जिला युवा पदाधिकारी चितरंजन मंडल, साहित्यकार ऋतुराज बसंत समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। मंच का संचालन सुनील कुमार ने किया, वहीं स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति छात्राओं स्वाति और दीपा ने दी, जिसने पूरे माहौल को सांस्कृतिक रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रतिभा को देख अभिभावक और श्रोता भावविभोर हो गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि “शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। गांव के बच्चों में जो प्रतिभा है, वह प्रेरणादायक है। इस तरह के संस्थान युवाओं को नई दिशा दे रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में गांवों का नाम रोशन कर रहे हैं।”
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के संस्थापक विक्की कुमार मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों का उत्साहवर्धन करना और अभिभावकों को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देना है।
इस अवसर पर मुखिया प्रताप नारायण उर्फ टुनटुन चौधरी, अमर कुमार, पूर्व मुखिया महेंद्र यादव, शालिग्राम कुमार, कन्हैयालाल कुमार, सुभाष कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अभिभावक मौजूद थे।
कार्यक्रम का समापन उत्सवपूर्ण माहौल में हुआ, जहां बच्चों की प्रतिभा और प्रयासों की सराहना हर किसी ने की।