SP ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नकदी और कार-लैपटॉप बरामद
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
पतरघट थाना क्षेत्र के धबौली गांव के पास 3 अगस्त को हुई 9 लाख 10 हजार रुपये की लूट की गुत्थी सहरसा पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज मामले में सोमवार शाम एसपी हिमांशु ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि इस लूट की साजिश खुद पिकअप चालक ने रची थी। पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान, तकनीकी निगरानी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि घटना के दिन बाइक सवार अपराधियों ने पिकअप चालक को गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। जैसे ही मामले की सूचना मिली, सदर SDPO के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। जांच के क्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर लूटी गई राशि में से 6 लाख 63 हजार रुपये, एक ऑल्टो कार और लूट के पैसों से खरीदा गया 45 हजार का लैपटॉप बरामद हुआ।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड खुद पिकअप चालक ही था। उसने योजनाबद्ध तरीके से अपराधियों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। एसपी ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। इस खुलासे के बाद सहरसा पुलिस की तत्परता और तकनीकी अनुसंधान की सराहना की जा रही है।