गले और शरीर पर मिले जख्म के निशान, हत्या या हादसा—पुलिस कर रही जांच
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसनपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र निवासी जगदेव भिलवार के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी जांच में जुटी हुई है। मृतक के गले और शरीर पर जख्म के गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस यह भी मान रही है कि मृतक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण भी हो सकती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
इधर शव मिलने के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि मृतक के शरीर पर मिले जख्म सामान्य नहीं हैं और यह हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद सच्चाई सामने लाई जाएगी।