Lakhisarai Double Murder: मुख्य लाइनर उमाशंकर उर्फ पेट्रोल गिरफ्तार, पथुआ नरसंहार से भी जुड़ रहे तार

Share

लखीसराय डबल मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

- Sponsored -

लखीसराय | अभिनंदन कुमार

डबल मर्डर केस में लखीसराय पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वलीपुर गांव में 17 जून को हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मुख्य लाइनर उमाशंकर उर्फ मुकेश सिंह उर्फ पेट्रोल को गिरफ्तार कर लिया है। कुख्यात अपराधी उमाशंकर इस हत्याकांड में मुख्य सूत्रधार की भूमिका में था और घटना के बाद से फरार चल रहा था।

मुखिया और सहयोगी की सरेआम गोली मारकर हत्या
17 जून को वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू और उनके साथी चंदन कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। पिपरिया थाना क्षेत्र में इस संबंध में एफआईआर संख्या 60/25 दर्ज की गई थी। घटना के बाद से पुलिस की विशेष अनुसंधान टीम लगातार मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी थी।

गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी से मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि उमाशंकर को गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले इस मामले में शामिल मुख्य शूटर समेत तीन अन्य अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। अब पेट्रोल की गिरफ्तारी से केस की कई परतें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

मुखिया की रेकी कर दी थी जानकारी
पुलिस की मानें तो उमाशंकर उर्फ पेट्रोल इस दोहरे हत्याकांड में लाइनर की भूमिका में था। उसने ही मुखिया चंदन सिंह की गतिविधियों की रेकी कर अपराधियों को पल-पल की जानकारी दी थी। एसपी अजय कुमार ने कहा कि इस गिरफ्तारी से पूरे अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी।

पथुआ नरसंहार में भी हो रही भूमिका की जांच
एसपी ने यह भी खुलासा किया कि उमाशंकर की भूमिका पिपरिया के पथुआ गांव में हुए बहुचर्चित नरसंहार में भी सामने आ रही है। कुछ वर्ष पूर्व पूर्व विधायक कृष्णचंद्र प्रसाद सिंह के परिजन और मोहन भगत के बीच हुए विवाद में कई लोगों की हत्या हुई थी। पुलिस अब उमाशंकर की उस घटना में संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

इलाके में बढ़ा पुलिस पर भरोसा
उमाशंकर की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से आम जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है। एसडीपीओ शिवम कुमार, थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार सहित अन्य अधिकारी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस केस से जुड़े अन्य फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031