Lakhisarai News: नक्सली विनोद यादव गिरफ्तार: एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

Share

चानन और पीरी बाजार थानों में कई गंभीर मामलों में था वांछित, लंबे समय से पुलिस के रडार पर था आरोपी

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

लखीसराय | अभिनंदन कुमार
29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस ने शनिवार को संयुक्त अभियान चलाकर किऊल थाना क्षेत्र के बसमतिया गांव निवासी वांछित नक्सली विनोद यादव को दबोच लिया। कार्रवाई मधुकर अमिताभ, कमांडेंट 29वीं वाहिनी एसएसबी, गया, बिहार के कुशल निर्देशन में हुई, जबकि अभियान का नेतृत्व एफ-समवाय बन्नु बगीचा के समवाय उपनिरीक्षक सुमित कुमार दास ने किया।

जानकारी के अनुसार, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली विनोद यादव अपने गांव लाखोचक में छिपा है। सूचना के आधार पर एसएसबी और पुलिस ने घेराबंदी की और बिना किसी मुठभेड़ के उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए चानन थाना को सौंप दिया गया।

कई गंभीर मामलों में था वांछित
गिरफ्तार नक्सली पर चानन और पीरी बाजार थाना क्षेत्रों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला और अवैध हथियार रखने जैसे आरोप शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, चानन थाना कांड संख्या 119/19, दिनांक 19 अगस्त 2019 में उस पर आईपीसी की धारा 148, 149, 302, 120(बी) के तहत हत्या व साजिश रचने का आरोप है। इसके अलावा आर्म्स एक्ट की धारा 27 और यूएपीए की धारा 17, 18, 20, 23 के तहत मामला दर्ज है।

इसी तरह, पीरी बाजार थाना कांड संख्या 115/19, दिनांक 14 अक्टूबर 2019 में उस पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 353, 120(बी), आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी), 26, 27, 35 और यूएपीए की धारा 16, 18, 20, 23 के तहत मुकदमा चल रहा है।

लंबे समय से पुलिस की नजर में
विनोद यादव की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। बताया जाता है कि वह नक्सली संगठन से जुड़कर इलाके में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस और एसएसबी के लिए उसकी गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

अभियान में इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में एसएसबी के एफ-समवाय बन्नु बगीचा के समवाय उपनिरीक्षक सुमित कुमार दास के नेतृत्व में टीम ने भाग लिया। अभियान में स्थानीय पुलिस की भी सक्रिय भूमिका रही।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नक्सली गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा, ताकि नक्सली नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930