13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर, तेज होंगी बारिश की गतिविधियां
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
पटना। अभिनंदन कुमार
बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 11 से 13 अगस्त के बीच राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिमी हिस्से में एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है। इसके सक्रिय होते ही पूरे प्रदेश में बारिश की रफ्तार तेज हो जाएगी।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार सबसे ज्यादा असर उत्तर बिहार के जिलों में दिखेगा, जहां कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं, राज्य के दक्षिणी और मध्य भाग—पटना, गया, भोजपुर, नालंदा, औरंगाबाद और जहानाबाद—में भी मध्यम से तेज बारिश होगी।
तापमान में और गिरेगी पारा
लगातार हो रही बारिश और बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट जारी है। फिलहाल, अधिकतर जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है। आने वाले दिनों में पारा और नीचे जाने की संभावना है, जिससे मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन उमस भी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के दौरान निचले इलाकों में जलजमाव और यातायात बाधित होने की आशंका है। किसानों को भी खेतों में अतिरिक्त पानी निकालने की व्यवस्था पहले से करने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा, खुले स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाओं से बचने के लिए घर के अंदर सुरक्षित रहने की अपील की गई है।