थाना प्रभारियों को चेतावनी — लापरवाही बर्दाश्त नहीं, जीरो एफआईआर व्यवस्था को और प्रभावी बनाने पर जोर
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय। अभिनंदन कुमार
जिला पुलिस कार्यालय में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने की। बैठक में जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और अनुसंधान से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने विगत माह में घटित आपराधिक घटनाओं और उनके अनुसंधान की बारीकी से समीक्षा की।

बैठक में गंभीर और चर्चित मामलों पर विशेष चर्चा करते हुए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर समय पर चार्जशीट दाखिल की जाए। एसपी ने कहा कि महत्वपूर्ण मामलों का चयन कर उनका स्पीडी ट्रायल कराया जाए, ताकि अपराधियों को शीघ्र सजा मिल सके और समाज में कानून का भय बना रहे।
उन्होंने थाना स्तर पर जीरो एफआईआर दर्ज करने की व्यवस्था को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया, ताकि पीड़ित को थाने के अधिकार क्षेत्र की बाध्यता के कारण परेशान न होना पड़े। साथ ही, टॉप-10 अपराधियों की अद्यतन सूची तैयार कर विशेष अभियान के तहत उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया।
एसपी ने लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे, गश्ती व्यवस्था को मजबूत करने और असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही या देरी पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के अंत में एसपी ने अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के लिए सभी स्तरों पर समन्वित प्रयास की अपील की। उन्होंने कहा, “कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”