सड़क पर धान रोपकर जताया विरोध
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-39 में जल निकासी की समस्या ने मोहल्लेवासियों का सब्र तोड़ दिया है। लगातार सात दिनों से सड़कों पर जल जमाव बना हुआ है। नाराज लोगों ने मंगलवार को सड़क पर ही धान की रोपाई कर नगर निगम के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
मोहल्लेवासियों का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में सड़कें तालाब में बदल जाती हैं। इस बार भी हालात वही हैं। स्थानीय निवासी मोती ने बताया कि बड़े भरोसे के साथ नए वार्ड कमिश्नर को चुना था, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। “सात दिनों से पंप सेट लगा है, लेकिन पानी निकलने के बजाय बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।”
लोगों ने आरोप लगाया कि वार्ड कमिश्नर से लेकर नगर निगम के मेयर और नगर आयुक्त तक सभी जिम्मेदार हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि धान रोपने का मकसद अधिकारियों को जगाना है, ताकि समस्या पर तुरंत ध्यान दिया जाए।

नगर आयुक्त प्रमोद कुमार झा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जल निकासी के लिए वार्ड पार्षद को निर्देश दे दिए गए हैं। पंप सेट की व्यवस्था भी की गई है और जल्द ही पानी निकालने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
मोहल्ले में जल जमाव के कारण आवागमन ठप हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।