Voter List Error: सीवान में 124 साल की महिला बनी मतदाता, बीएलओ ने खोली गलती की पोल

Share

जन्मतिथि 1900 दर्ज, प्रारूप सूची में हुई गड़बड़ी, अब होगा सुधार

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान | कृष्ण मुरारी पांडेय

- Sponsored -

चुनावी प्रक्रिया में एक अजीब मामला सामने आया है। दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 94, कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरजानीपुर (बाया भाग), प्रखंड सिसवन में मतदाता सूची में एक महिला की उम्र 124 वर्ष दर्ज हो गई।

यह मामला तब सामने आया जब उप निर्वाचन पदाधिकारी सिवान, श्री सोहैल अहमद के अनुसार, मिंता देवी (पति धनंजय कुमार सिंह) ने प्रपत्र-06 के माध्यम से नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन में उनकी जन्मतिथि 15 जुलाई 1900 दर्ज हो गई। इसके चलते 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में उनकी उम्र 124 वर्ष दिखाई दी।

- Sponsored -

बीएलओ ने किया संपर्क, महिला भी चौंकी

सूची जारी होने के बाद संबंधित बीएलओ ने रिकॉर्ड में अशुद्धि देखी और मिंता देवी से संपर्क किया। बीएलओ ने उन्हें बताया कि उनकी उम्र गलत दर्ज हो गई है। जानकारी पाकर मिंता देवी भी हैरान रह गईं और तुरंत सुधार कराने की इच्छा जताई।

10 अगस्त को दिया सुधार का आवेदन

इसके बाद, मिंता देवी ने 10 अगस्त 2025 को प्रपत्र-08 के माध्यम से अपनी जन्मतिथि में सुधार का आवेदन दिया। इस आवेदन का Reference ID S04109G8C1008251200004 दर्ज किया गया है।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि मिंता देवी का आवेदन नियमानुसार निर्धारित अवधि में निस्तारित कर दिया जाएगा और सही उम्र के साथ नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा।

चुनावी रिकॉर्ड में तकनीकी गड़बड़ी आम

चुनावी प्रक्रिया के दौरान जन्मतिथि या अन्य विवरणों में तकनीकी त्रुटियां आमतौर पर देखने को मिलती हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार, समय-समय पर इस तरह के मामलों में बीएलओ की जांच और मतदाताओं की सतर्कता जरूरी है, ताकि अंतिम मतदाता सूची में गलतियां न रहें।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031