कैमूर के भभुआ में खेल के दौरान हुई नोकझोंक मैच खत्म होते ही मारपीट में बदली, एसडीएम-डीएसपी ने अस्पताल पहुंचकर की जांच
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर l अजीत कुमार
कैमूर जिले के भभुआ शहर स्थित पटेल कॉलेज मैदान में चल रही मसाल खेल प्रतियोगिता के तहत अंडर-16 कबड्डी मैच के दौरान मंगलवार को जमकर हंगामा हो गया। दुर्गावती और रामपुर टीम के बीच मुकाबले में रामपुर ने जीत दर्ज की, जबकि दुर्गावती की टीम हार गई। हार के बाद मैदान में ही खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह शांत कराया।

लेकिन विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। खेल खत्म होने के बाद दोनों गुट मैदान से बाहर निकलते ही फिर भिड़ गए। आरोप है कि रामपुर के चार खिलाड़ियों को घेरकर पीटा गया, जिसमें दो को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, भभुआ लाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और डीएसपी भभुआ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
रामपुर टीम के रेफरी अजय कुमार निषाद ने आरोप लगाया कि दुर्गावती टीम में अंडर-16 से बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। शिकायत के बावजूद किसी ने जांच नहीं की। उनका कहना है कि हारने के बाद दुर्गावती के खिलाड़ियों ने वन विभाग के पास घेरकर रामपुर के बच्चों पर हमला किया।
शारीरिक शिक्षक और प्रतियोगिता के उपाधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि 10 से 13 अगस्त तक मसाल खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी दौरान यह मैच हुआ। खेल के दौरान हुई नोकझोंक मैदान से बाहर निकलने के बाद मारपीट में बदल गई।
भभुआ डीएसपी ने बताया कि सड़क पर हुई भिड़ंत में दो छात्रों को चोट आई है। दुर्गावती पक्ष के छात्र पुलिस को देखकर भाग निकले। मामले की गहन जांच जारी है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।