बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | कृष्ण मुरारी पांडेय
आगामी चेहल्लुम, जन्माष्टमी और महावीरी झंडा मेला को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की गई।
पर्व पर विशेष निगरानी
डीएम ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। बिजली, पेयजल, सफाई, चिकित्सा, अग्निशमन और कंट्रोल रूम जैसी सुविधाएं दुरुस्त रहें। बाहरी असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए नाका चेकिंग और ड्रॉप गेट पर रोक-टोक अभियान चलेगा।

जुलूस के लिए कड़े नियम
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा और निर्धारित तिथि, समय व रूट का पालन करना होगा। डीजे और आतिशबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। लाउडस्पीकर केवल अनुमति मिलने पर ही चलाया जा सकेगा। अस्त्र-शस्त्र, तलवार, लाठी का प्रदर्शन वर्जित रहेगा।
सोशल मीडिया पर नजर
एसपी ने सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुलूस में विवादित भाषण, राजनीतिक पोस्टर या नारेबाजी नहीं होगी। जुलूस अस्पताल, मंदिर, मस्जिद से गुजरते समय शांति बनाए रखेगा।
शराबबंदी का सख्त पालन
बैठक में स्पष्ट किया गया कि बिहार में शराबबंदी लागू है, इसलिए शराब, ताड़ी, गांजा या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन सख्त वर्जित है। उल्लंघन करने वालों पर आयोजनकर्ता समेत कार्रवाई होगी।
बैठक में जिले के सभी वरीय अधिकारी, अनुमंडलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। प्रशासन ने सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक अविलंब कराने का निर्देश भी दिया।