तिवारी टोला चौक पर विवाद से शुरू हुआ मामला, रात में घर के बाहर मारपीट तक पहुंचा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
नगर निगम क्षेत्र के पटुआहा में मंगलवार की रात सड़क पर साइड देने के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। वार्ड 24 के दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने से एक पक्ष के छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की शुरुआत मंगलवार शाम तिवारी टोला चौक के पास हुई, जब मोहल्ले के ही विनोद सिंह और ड्राइवर संजीत शर्मा के बीच वाहन साइड को लेकर बहस हुई। जख्मी कारी शर्मा के अनुसार, विवाद के दौरान विनोद सिंह ने उनके भाई से मारपीट कर चांदी की चेन छीन ली। रात करीब 9 बजे संजीत घर लौटा तो इस मुद्दे पर फिर से बहसबाजी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए।
मारपीट में 50 वर्षीय मनीष शर्मा, 55 वर्षीय सुरेश शर्मा, 22 वर्षीय कारी शर्मा, 50 वर्षीय रीता देवी, 29 वर्षीय संजीत कुमार और 22 वर्षीय रूपेश कुमार घायल हो गए। कारी शर्मा का हाथ फ्रैक्चर हो गया, जबकि दो बुजुर्गों के सिर पर गंभीर चोटें आईं।
इधर, पटुआहा के पास बैजनाथपुर मुख्य मार्ग कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में बदल गया। सूचना पाकर सहरसा सदर थाना और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।