पार्टी संगठन को मिलेगा नया नेतृत्व, जनता के मुद्दों पर फोकस
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
किशनगंज | रजी अहमद
संगठन को मजबूत करने की दिशा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बुधवार को बड़ा बदलाव किया। पार्टी ने नसीम अख्तर को किशनगंज का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने एक कार्यक्रम में की। उन्होंने नसीम अख्तर को माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें औपचारिक रूप से जिम्मेदारी सौंपी।

नसीम अख्तर ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाया जाएगा। उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य किशनगंज में AIMIM को जमीनी स्तर पर और मजबूत करना है। हम जनता की आवाज बनेंगे और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे।”
अख्तरुल ईमान ने इस मौके पर भरोसा जताया कि नसीम अख्तर के नेतृत्व में पार्टी का आधार मजबूत होगा और संगठन का विस्तार नए क्षेत्रों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जनहित के मुद्दों पर काम करना चाहिए, जिससे AIMIM को जिले में और मजबूती मिले।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे। सभी ने नए जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में बेहतर काम की उम्मीद जताई। पार्टी का मानना है कि यह बदलाव आगामी राजनीतिक गतिविधियों में नई ऊर्जा और दिशा देगा।