ठाकुरगंज में गुलाम हसनैन के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना, प्रशासन पर गंभीर आरोप
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
किशनगंज/रजी अहमद।
ठाकुरगंज में बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भ्रष्टाचार और SIR (स्थानीय प्रशासनिक मुद्दों) के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी गुलाम हसनैन की अगुवाई में आयोजित इस एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और AIMIM कार्यकर्ता शामिल हुए।

गुलाम हसनैन ने प्रशासन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि इलाके में भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता की समस्याओं को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच रहा और नीतियां आम लोगों के बजाय खास वर्गों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई जा रही हैं।

धरना-स्थल पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए भ्रष्टाचार पर तुरंत रोक लगाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने की मांग की। हसनैन ने कहा, “ठाकुरगंज की जनता त्रस्त है। गलत नीतियों और भ्रष्टाचार ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। AIMIM जनता के हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है।”
प्रदर्शन के दौरान AIMIM कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन प्रदर्शनकारियों के तेवर से साफ था कि वे अपनी मांगों को लेकर समझौता करने के मूड में नहीं हैं।