बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
सहरसा में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक स्थित पोखर में नहाने गए दो मासूम बच्चे डूब गए। दोनों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आगजनी की।
मृतकों की पहचान 8 वर्षीय मो. छोटू और मो. सज्जाद के रूप में हुई है, जो पास के ही नियामत टोला के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे खेलने के दौरान तिरंगा चौक के पास स्थित पोखर की ओर चले गए। इसी दौरान वे पानी में उतर गए और गहरे हिस्से में चले जाने से डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुना और तुरंत पोखर में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।
घटना की खबर फैलते ही परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। शव को देखकर गांव में कोहराम मच गया। गुस्साए लोगों ने बायपास रोड स्थित इस्लामिया चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की गई और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए गए। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना पाकर सदर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच होगी। काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया गया।
पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पोखर के आसपास सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।