जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी ने कहा – कुश्ती हमारी गौरवशाली परंपरा, बलिया के संजय बने विजेता
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
जीरादेई।
कटवार गांव के पारंपरिक अखाड़े में शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर रहा। जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी प्रमोद कुमार मल्ल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और पहलवानों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति और ग्रामीण समाज की पहचान है, जिसे जीवित रखना सबकी जिम्मेदारी है।
प्रतियोगिता में बलिया जिले के संजय पहलवान ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। सिवान, गोपालगंज, छपरा और बलिया के कई पहलवानों ने अखाड़े में दमखम दिखाया। चारों ओर खड़े दर्शक “जय बजरंगबली” के नारों के बीच हर दांव-पेंच पर तालियां बजाते दिखे। माहौल पूरी तरह उत्साह और रोमांच से भरा रहा।
श्री मल्ल ने कहा, “कुश्ती न सिर्फ खेल है, बल्कि हमारी गौरवशाली परंपरा और अनुशासन की पाठशाला भी है। युवाओं को इससे जुड़कर स्वस्थ शरीर और मजबूत चरित्र बनाने का अवसर मिलता है। ऐसे आयोजनों से गांवों में नई ऊर्जा और खेल भावना का संचार होता है।”
उन्होंने आयोजन समिति को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और विजेता संजय यादव समेत सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। समापन पर विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी श्रीमल्ल ने विजेता को शील्ड और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
श्री मल्ल ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करती है। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे, ताकि परंपरागत खेलों को नया जीवन मिल सके।