सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकास कुमार
सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद में 16 वर्षीय किशोर मो. शमशेर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के 14 घंटे बाद भी पोस्टमार्टम नहीं होने से नाराज परिजनों ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस के बाहर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और पोस्टमार्टम में तेजी लाने की मांग की।
पुरानी रंजिश में सीने पर दागी गोली
परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार को मोहल्ले में झगड़ा हो रहा था। उसी दौरान शमशेर वहां पहुंचा। आरोप है कि पड़ोस के मो. अशलम, मो. राजा उर्फ जाहिद समेत अन्य ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर फायरिंग कर दी। गोली शमशेर के सीने में लगी। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पोस्टमार्टम में 14 घंटे की देरी
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन देर रात तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने शव से गोली नहीं निकाली, जिसके कारण कार्रवाई में देरी हुई। गुस्साए लोग पोस्टमार्टम हाउस के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। शव को सदर अस्पताल ले जाकर डॉक्टरों ने गोली निकालने के बाद पोस्टमार्टम पूरा किया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।