गांवों में किया दौरा, फूल-मालाओं से हुआ भव्य स्वागत
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय। केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह ललन शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। उन्होंने अलीनगर, पवई, पोखरामा, धनौरी, शोभनी, लक्ष्मीपुर, अमरपुर और जगदीशपुर समेत कई गांवों का दौरा किया। पोखरामा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा और अन्य स्थानीय समस्याओं को उनके समक्ष रखा। मंत्री ने मौजूद अधिकारियों को शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया।
सड़क नेटवर्क से बदली तस्वीर, जमीनों के दाम बढ़े
ललन सिंह ने कहा कि जब वह पहली बार सांसद बने थे, तब पोखरामा तक पहुंचना मुश्किल था। “अब गांव की सड़कों पर हिचकोले नहीं खाने पड़ते। बिहार में सड़कों का जाल बिछ चुका है। लखीसराय से पटना अब डेढ़-दो घंटे में पहुंचा जा सकता है,” उन्होंने कहा। उन्होंने बताया कि पटना से बख्तियारपुर, मोकामा, मुंगेर होते हुए मिर्जापुर तक फोर-लेन सड़क का निर्माण चल रहा है। इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि जमीनों का मूल्य भी बढ़ा है। लखीसराय बाइपास बनने से भी लोगों को बड़ा फायदा हुआ है।
महिला सशक्तिकरण पर जोर, 30 हजार महिला पुलिस बहाल
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बिहार देश का पहला राज्य है, जहां 30 हजार महिलाएं पुलिस सेवा में कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 35% आरक्षण लागू कर महिलाओं को आगे बढ़ाने का रास्ता खोला। उन्होंने कहा कि जीविका समूहों के माध्यम से राज्य में 11 लाख संगठन काम कर रहे हैं, जिनसे 1.35 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं। आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहले चरण में 10 हजार रुपये की मदद दी जा रही है, जबकि स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए दो लाख रुपये तक का सहयोग मिलेगा।
ग्रामीणों की मांग पर स्कूल होगा हाईस्कूल, सड़क का भी ऐलान
लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने मिडिल स्कूल को हाईस्कूल में उत्क्रमित करने और सड़क निर्माण की मांग रखी। ललन सिंह ने आश्वासन दिया कि दोनों कार्य शीघ्र पूरे कराए जाएंगे।