बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | सहरसा शहर के यादव चौक से पूरब, स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी के बगल में सोमवार को जावा–येज्डी मोटरसाइकिल का नया शोरूम शुरू हुआ। शोरूम का उद्घाटन प्रोपराइटर अमित कुमार, सुनील कुमार और मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
शोरूम के प्रोपराइटर अमित कुमार ने बताया कि जावा–येज्डी मोटरसाइकिल आज युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। कंपनी ने इस सीजन में कई आकर्षक मॉडल पेश किए हैं, जो 300 सीसी रेंज में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत लगभग दो लाख रुपये रखी गई है। उन्होंने कहा कि बुलेट की तुलना में जावा–येज्डी को ज्यादा स्टाइलिश और मजबूत माना जा रहा है। ग्राहक यहां टेस्ट ड्राइव लेकर दोनों गाड़ियों की तुलना कर सकते हैं।
कंपनी की ओर से फेस्टिवल ऑफर भी दिया जा रहा है। खरीदारों को शत-प्रतिशत फाइनेंस सुविधा, जीरो डाउन पेमेंट और आकर्षक उपहारों का विकल्प उपलब्ध रहेगा। शोरूम मैनेजर सार्थक कुमार मिश्रा ने बताया कि युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए शोरूम में सभी मॉडल स्टॉक में रखे गए हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा नेता नीरज गुप्ता, जेडीयू नेता शेर अफगान मिर्जा, नन्हें सिंह और कुंदन सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि जावा–येज्डी शोरूम खुलने से शहर के बाइक प्रेमियों को नई रेंज और विकल्प एक ही जगह मिलेंगे। शोरूम में ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव, फाइनेंस परामर्श और आफ्टर सेल्स सर्विस की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।