Bhojpur News: बड़हरा में दलित, महादलित व अतिपिछड़ा समाज से मिले राजद नेता

Share

तेजस्वी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, महागठबंधन की सरकार बनने पर बड़े वादों का भरोसा

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

बड़हरा (आरा)l
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) झुग्गी–झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नन्दजी राय के नेतृत्व में गुरुवार को बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायतों में दलित, महादलित और अतिपिछड़ा वर्ग के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक हुई। नेताओं ने उन्हें तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली पिछली 17 माह की सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।

राजद नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के कार्यकाल में साढ़े तीन लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। सरकारी अस्पतालों में 600 प्रकार की दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई गईं। पंचायत प्रतिनिधि, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा दीदी और रसोइयों के मानदेय में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने दावा किया कि यह तेजस्वी सरकार की संवेदनशीलता का प्रमाण है।

बैठक में मौजूद नेताओं ने महागठबंधन की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह भत्ता देने, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने और 65% आरक्षण की गारंटी जैसे वादों का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राजद हमेशा वंचित वर्गों की आवाज उठाता है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत है।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राम तपस्या राय, संगठन प्रभारी मनोज यादव, जिला महासचिव बिरेंद्र राम, उपाध्यक्ष अजय चौधरी और राजीव रंजन सहित झुग्गी–झोपड़ी प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में लोगों ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं और समर्थन का आश्वासन दिया।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930