भक्तिमय माहौल में गूंजे जयकार, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
शिवहर। मां दुर्गा को समर्पित पावन शारदीय नवरात्र सोमवार से भक्तिमय माहौल में शुरू हुआ। अहले सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर नौ दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की गई। दुर्गा मंदिर, काली माई, कुमारी देवी माई स्थान समेत अन्य शक्तिपीठों में दिनभर श्रद्धालु दर्शन व पूजा-अर्चना करते रहे।
1100 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा
शहर के वार्ड नंबर-1 कोठियां में नवयुवक जय माता दी दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। 1100 कुंवारी कन्याओं ने मंगल कलश माथे पर सजाकर पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा में हिस्सा लिया। रामजानकी मठ से शुरू हुई यात्रा में डीजे पर भक्ति गीतों के बीच जयकारों की गूंज से इलाका माहौल भक्तिमय रहा। रास्ते में श्रद्धालु शोभायात्रा का स्वागत करते दिखे।
बागमती नदी से जलबोझी कर हुई कलश स्थापना
शोभायात्रा पिपराही घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बागमती नदी से जल भरकर मंगल कलश को शुद्ध किया गया। इसके बाद कलशों को पूजा पंडाल लाया गया और माता शैलपुत्री की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष संतोष गिरी, मुख्य यजमान देवनारायण साह, मनीष कुमार, मधुरेंद्र कुमार व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
जगह-जगह स्वागत, शरबत की व्यवस्था
यात्रा के दौरान मेसौढा और कोठियां में श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गई। कई स्थानों पर भक्तों का फूल-मालाओं से स्वागत हुआ। विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मुस्तैद रही। गगौली मठ, सरसौला चौक, नयागांव लक्षुटोला और दोस्तियां समेत अन्य स्थानों से भी कलश यात्राएं निकाली गईं। पूरे दिन नगर व गांवों में नवरात्र का उल्लास छाया रहा।