कम दाम, ज्यादा माइलेज और आसान फाइनेंसिंग से ग्राहकों में उत्साह
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बक्सर। ज्योति चौक स्थित श्री श्याम ट्रेडर्स में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी मांग देखी जा रही है। पर्यावरण के अनुकूल, किफायती और लंबी माइलेज देने वाले इन स्कूटरों को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। खास बात यह है कि स्कूटर खरीदने पर ग्राहकों को आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं। वहीं कीमत भी महज 38 हजार रुपये से शुरू है।

प्रोपराइटर सौरभ कुमार ने बताया कि स्कूटरों की बिक्री बढ़ने का मुख्य कारण है—एक्सचेंज और फाइनेंस सुविधा का आसानी से उपलब्ध होना। उन्होंने कहा कि ग्राहक पुराने वाहन के बदले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को सुलभ किस्तों पर ले सकते हैं। साथ ही कंपनी की ओर से तीन साल की वारंटी दी जा रही है।
इन स्कूटरों की सबसे बड़ी खासियत है—एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक का माइलेज। यह सुविधा ग्राहकों को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से निजात दिला रही है। श्री श्याम ट्रेडर्स में उपलब्ध मॉडल आकर्षक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स से लैस हैं, जिनकी वजह से युवा वर्ग से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग तक सभी वर्गों के लोग इन्हें पसंद कर रहे हैं।
सौरभ कुमार ने कहा कि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन ही भविष्य हैं। ऐसे में अधिक से अधिक लोग पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देने के साथ-साथ किफायत का भी लाभ उठा रहे हैं।