नागा बाबा मठ परिसर से शुरू हुआ अभियान, पेड़ लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज |
‘स्वच्छता ही सेवा, सेवा ही धर्म’ के तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में गुरुवार को नगर पंचायत महाराजगंज में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसकी शुरुआत नागा बाबा मठ स्थित कलेक्टरी पोखरा परिसर से हुई। यहां फैली गंदगी और कचरे को उठाने के लिए पूर्व विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ अनीता सिन्हा, एसडीपीओ अमन, ईओ हरिश्चंद्र, सीओ जितेंद्र कुमार, बीडीओ बिंदु कुमार, कचरा प्रबंधक सोनाली छाया व भाजपा नेत्री सुप्रिया जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग सफाईकर्मियों के साथ झाड़ू लेकर उतरे।
अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पोखरे के चारों ओर सफाई कर कचरे को डस्टबिन में रखा। इस दौरान एसडीओ अनीता सिन्हा ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधा लगाया और लोगों को संदेश दिया कि स्वच्छ वातावरण व सुरक्षित पर्यावरण के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम बीमारियों और प्राकृतिक आपदाओं से भी बच सकेंगे।
स्वच्छता पखवाड़ा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक जारी रहेगा। इस दौरान धार्मिक स्थलों, शक्तिपीठ परिसर और अन्य सार्वजनिक जगहों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा आम लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
अधिकारियों और ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि अपने घर से लेकर गांव और शहर तक सफाई की शुरुआत करेंगे, ताकि महाराजगंज को स्वच्छ और सुंदर नगर बनाया जा सके।