सहरसा के सैनीटोला चौक पर दो बाइकों की भिड़ंत, अस्पताल में हंगामा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा | विकाश कुमार। सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एसएच-95 सैनीटोला चौक पर गुरुवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में चल रहा है।
मृतकों की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी शर्मा टोला निवासी नीरज कुमार और सचिन्द्र शर्मा के रूप में हुई है। इस हादसे में सचिन्द्र शर्मा की पत्नी भोलिया देवी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार बख्तियारपुर बस्ती के राशिद और शाहील भी गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां मृतकों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और थाना प्रभारी अजित कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने बताया कि चौक पर सड़क संकरी होने और वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर गति नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।