सेवा पखवाड़ा पर सहरसा में लगा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस अवसर पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को सहरसा जिले के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित नयन ज्योति नेत्र चिकित्सालय केंद्र पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर महिलाओं और आमजन को स्वास्थ्य जांच और परामर्श की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई गई।
अभियान का शुभारंभ करते हुए नयन ज्योति नेत्र चिकित्सालय केंद्र के निदेशक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के सेवा संकल्प अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ महिला ही मजबूत परिवार और सशक्त समाज की नींव रखती है। इसी सोच के तहत इस विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
डॉ. शैलेंद्र ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जहां आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना समेत अन्य स्वास्थ्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श और दवाएं भी दी जाएंगी।
अभियान में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और उन्होंने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में चिकित्सकों से परामर्श लिया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के शिविरों से लोगों को न केवल जागरूकता मिलेगी, बल्कि समय रहते बीमारियों की पहचान और उपचार भी संभव होगा।