संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर दिखाया प्रशासन की सख्ती
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | दशहरा पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। सोमवार को जिला दंडाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने हसनपुरा प्रखंड के हुसैनगंज समेत विभिन्न क्षेत्रों में वरीय पदाधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस बल की मौजूदगी ने आम लोगों में भरोसा जगाया और संदेश दिया कि पर्व के समय विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
डीएम और एसपी ने खुद सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा लिया। फ्लैग मार्च के दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च भी किया गया, ताकि लोग यह महसूस कर सकें कि प्रशासन हर स्तर पर मुस्तैद है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की अफवाह या शरारती तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि त्योहारों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फ्लैग मार्च में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर हर चुनौती का सामना करेंगे।
दशहरा पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए चौक-चौराहों पर निगरानी तेज कर दी गई है। जगह-जगह सुरक्षा बल की तैनाती की गई है और पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। अधिकारी लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं, ताकि त्योहार खुशियों और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।