कहा- जंगलराज के झांसे में नहीं आने वाली बिहार की जनता, विकास के मुद्दे पर वोट करेगी जनता
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री एवं बिहार के सारण निर्वाचन क्षेत्र के एनडीए प्रभारी गजेन्द्र यादव ने कहा कि इस बार पूरे बिहार में एनडीए की प्रचंड लहर चल रही है। जनता विकास और सुशासन के मुद्दे पर एनडीए सरकार को दोबारा सत्ता में लाने का मन बना चुकी है।
गजेन्द्र यादव सीवान के मालवीय नगर स्थित अपने मित्र हरेंद्र दुबे के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य की स्थिति पहले से बेहतर हुई है।
महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब लालू यादव के जंगलराज वाले दिनों को नहीं भूल पाई है। जिस दौर में पलायन, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर था, वही दौर महागठबंधन फिर से लाना चाहता है। मगर बिहार की जागरूक जनता अब विकास की पटरी से उतरना नहीं चाहती।
पलायन के सवाल पर गजेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार से लोग अब रोजगार के लिए नहीं, बल्कि व्यवसाय और प्रगति के लिए बाहर जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जनता एनडीए के कामकाज से खुश है और सुरक्षित महसूस कर रही है।
अंत में उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बनेगी एनडीए सरकार।






