एकमा में भक्ति और श्रद्धा के माहौल में गूंजे हरिनाम संकीर्तन, सैकड़ों भक्तों ने लिया प्रसाद
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
एकमा (सारण)। संवाददाता – कमल सेंगर: नगर पंचायत एकमा बाजार के ब्लॉक रोड स्थित सामाजिक कार्यकर्ता श्यामा प्रसाद व्याहुत के आवासीय परिसर में आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का समापन रविवार की देर शाम आरती, भजन-कीर्तन और भंडारे के साथ श्रद्धा और उल्लास के माहौल में हुआ।
इस धार्मिक आयोजन का संचालन श्याम कंस्ट्रक्शन के तत्वावधान में किया गया था। पूरे 24 घंटे तक लगातार हरिनाम संकीर्तन की धुनों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। दिन-रात स्थानीय भक्त मंडलियों द्वारा “हरे राम हरे कृष्ण” के जयकारे गूंजते रहे। देर शाम समापन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भगवान के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
समापन के बाद आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी थी। महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्यामा प्रसाद व्याहुत, श्याम कंस्ट्रक्शन के संचालक ई. देवानंद कुमार, ई. रवि कुमार, सुजीत कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, मोतीचंद प्रसाद, शिक्षक कमल कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, संजीत कुमार, विकास कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, जनमेजय जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आस्था, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देते हैं। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के भक्ति कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।






