“लोकतंत्र का पर्व मनाएं, गर्व से करें मतदान” – संचिता बसु का युवाओं से आह्वान
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l भागलपुर
सहरसा। संवाददाता – विकास कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान सहरसा जिले में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें इस बात का प्रमाण थीं कि लोग लोकतंत्र के इस महापर्व को पूरे जोश और जिम्मेदारी के साथ मना रहे हैं।
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जिला प्रशासन की ओर से स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत कई प्रेरक पहल की गई। इसी कड़ी में जिले की स्वीप आइकॉन एवं जानी-मानी अभिनेत्री संचिता बसु ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए कई मतदान केंद्रों का दौरा किया और लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया।
युवाओं से किया संवाद, पहली बार वोट डालने वालों को किया सम्मानित
सुबह से ही संचिता बसु की टीम मतदान केंद्रों का दौरा कर रही थी। उन्होंने सहरसा के कचहरी चौक, डीबी रोड, सिमरी बख्तियारपुर और सोनवर्षा राज के कई बूथों पर पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात की।
इस दौरान संचिता बसु ने विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से बातचीत की और उन्हें “लोकतंत्र के सच्चे सिपाही” कहकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा, “पहला वोट सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। युवाओं की भागीदारी ही लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।”
वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, महिलाओं से की खास अपील
संचिता बसु ने मतदान केंद्रों पर पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों से भी बातचीत की। कई बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने अनुभव साझा किए, तो संचिता ने उन्हें लोकतंत्र के प्रति उनकी निष्ठा के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने महिलाओं से भी अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा, “महिलाएं समाज की रीढ़ हैं। अगर महिलाएं आगे आएंगी, तो मतदान प्रतिशत स्वतः बढ़ेगा।”
स्वीप टीम ने सजाए बूथ, उत्सव जैसा माहौल
जिले में स्वीप टीम ने मतदान केंद्रों को रंग-बिरंगे पोस्टरों, गुब्बारों और नारे-पोस्टर से सजाया। जगह-जगह “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे स्लोगन लगाए गए थे।
मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वॉइंट बनाए गए, जहां युवा मतदाता वोट डालने के बाद उत्साह से तस्वीर खिंचवा रहे थे।
अधिकारियों और टीम की सराहना
संचिता बसु ने कहा कि सहरसा प्रशासन ने मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए जो पहल की है, वह सराहनीय है।
उन्होंने स्वीप प्रभारी अभिषेक कुमार, सह प्रभारी किशोर कुमार, और टीम के सदस्यों आशीष कुमार, परमेश्वर कुमार, विकास कुमार भारती, प्रणव प्रेम, आशुतोष कुमार, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, प्रज्ञा रंजन, सावित्री घोष, रचना कुमारी, मनीषा कुमारी, और अरुणा कुमारी की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की।
“मतदान करें, देश गढ़ें” का संदेश
दिन भर चले इस अभियान ने मतदाताओं में नई ऊर्जा भर दी। संचिता बसु ने अंत में कहा, “हर वोट एक बदलाव की शुरुआत है। अगर हम सब मतदान करेंगे, तो देश का भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल होगा।”






