उमाकांत सिंह के पक्ष में किया जनसभा, कहा— बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट ही हमारा संकल्प
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर
पश्चिम चंपारण (बेतिया)। संवाददाता – अजय शर्मा
विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी उमाकांत सिंह के समर्थन में जोरदार जनसभा की। जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ ने पूरे माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया।
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार बनना तय है, क्योंकि जनता विकास, स्थिरता और सुशासन चाहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि चनपटिया की जनता भी कमल के निशान पर बटन दबाकर उमाकांत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाए, ताकि क्षेत्र के विकास की गति और तेज हो सके।
केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के नारे को दोहराते हुए कहा कि यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि बिहार के विकास की दिशा में ठोस संकल्प है। उन्होंने कहा कि बिहार का हर नौजवान, हर किसान और हर महिला इस सोच से जुड़कर राज्य को नई ऊंचाई पर पहुंचा सकती है।
चिराग ने कहा कि एनडीए सरकार की प्राथमिकता शिक्षा, रोजगार, और बुनियादी ढांचे के विकास पर है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के प्रयासों से बिहार में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।
सभा में मौजूद उमाकांत सिंह ने भी जनता से वादा किया कि वे क्षेत्र के हर वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता देंगे और विकास के हर वादे को पूरा करेंगे।






