Betiya: बेतिया में पीएम मोदी की गर्जना : कहा— “नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार”

Share

चंपारण की धरती से कांग्रेस–राजद पर बड़ा हमला, बोले— “हमने गरीबी को जिया है, टीवी पर नहीं देखा”

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर

बेतिया, अजय शर्मा।
बेतिया के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच पर पहुंचते ही मोदी–मोदी के नारों से मैदान गूंज उठा। प्रधानमंत्री ने भीड़ से संवाद करते हुए कहा— “नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार।” लोगों ने भी जोरदार नारे लगाकर उनका साथ दिया।

मोदी ने कहा कि चंपारण की जनता ने जब भी उनसे कुछ मांगा है, उन्होंने दिल खोलकर दिया है। अब इस बार उनकी उम्मीदें भी चंपारण से और बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा— “जो देता है, वही उम्मीद भी करता है, और मैं आप सबसे बहुत उम्मीद रखता हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में बिहार की पहचान फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल्स उद्योग और टेक्नोलॉजी से होगी। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार ने जंगलराज, डकैतों और लाठियों का तांडव देखा है। लोग उस दौर को आज भी नहीं भूल पाए हैं। मोदी ने कहा कि “जब लॉ एंड ऑर्डर खत्म होती है, तो गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सपने टूट जाते हैं।”

राजद पर तीखा प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि “राजद वाले बच्चों को रंगदारी की और जहर के बीज बो रहे हैं।” उन्होंने हाल ही में वायरल एक वीडियो का जिक्र किया, जिसमें राजद की रैली में छोटे बच्चे नारे लगा रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा— “हम इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं, जबकि वे बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं।”

महंगाई पर बोलते हुए मोदी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा— “कांग्रेस के जमाने में महंगाई इतनी थी कि गाना बन गया था— महंगाई डायन खाए जात है। अब देश जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है। बाइक, मोबाइल, कार की बिक्री कई गुना बढ़ गई है।”

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने मोबाइल डेटा को सस्ता किया है, ताकि हर गरीब तक इंटरनेट की पहुंच हो सके। उन्होंने कहा— “कांग्रेस की सरकार होती तो आप वीडियो कॉल भी नहीं कर पाते। हमने अनाज मुफ्त किया, दवाएं सस्ती कीं, क्योंकि हमने गरीबी को जिया है, टीवी पर नहीं देखा है।”

प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार पर भी कांग्रेस और राजद को घेरा। उन्होंने कहा— “राजद बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और कांग्रेस देश का सबसे भ्रष्ट शाही परिवार। ये दोनों नामदार घूम रहे हैं, लेकिन हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार मामलों में बेल पर हैं।”

सभा के अंत में मोदी ने लोगों से मोबाइल की फ्लैशलाइट और टॉर्च जलवाने की अपील की। उन्होंने कहा— “ये रोशनी बिहार को आगे ले जा रही है।” भीड़ में हजारों मोबाइलों की रोशनी जगमगाने लगी। प्रधानमंत्री ने जनता से 11 नवंबर को मतदान करने की अपील की और कहा— “आप लोग वोट करें, मैं फिर से शपथग्रहण में आऊंगा।”

सभा के समापन पर प्रधानमंत्री ने लोगों से भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगवाए। पूरा मैदान राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंज उठा ।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930