Election 2025: दूसरे चरण के मतदान की तैयारी पूरी, ईवीएम का वितरण शुरू

Share

कल पश्चिम चंपारण की 9 सीटों पर होगा मतदान, एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर

बेतिया | अजय शर्मा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर पश्चिम चंपारण में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सामग्री और ईवीएम मशीनों का वितरण किया जा रहा है। मतदान कर्मियों को उनके संबंधित बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

कल यानी सोमवार को जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों—बेतिया, चनपटिया, सिकटा, नरकटियागंज, लौरिया, वाल्मीकिनगर, रामनगर, योगापट्टी और मधुबनी—में मतदान होगा। इन सभी सीटों पर इस बार कांटे की टक्कर मानी जा रही है। जहां एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार भी मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं।

2020 में एनडीए का दबदबा, इस बार टक्कर बराबर की

पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में पश्चिम चंपारण जिले की नौ में से आठ सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की थी। केवल एक सीट महागठबंधन के खाते में गई थी। लेकिन इस बार समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। स्थानीय मुद्दों, उम्मीदवारों की छवि और जातीय समीकरणों के चलते मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

मतदान को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खुद वितरण स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। कल पश्चिम चंपारण की 9 सीटों पर मतदाता तय करेंगे कि 2025 में सत्ता की कुर्सी किसके हिस्से आएगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031