Election 2025: सिवान में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 11 और 13 नवंबर को, दो चरणों में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

Share

डीएवी कॉलेज और डीएवी हाई स्कूल में 14 नवंबर को होगी मतगणना, 2068 कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना

सिवान, संवाददाता । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सिवान जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी तेज कर दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी गई है। इसके तहत दो चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 2068 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

14 नवंबर को सिवान में होगी मतगणना

सिवान जिला अंतर्गत सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी। मतगणना के लिए दो केंद्र निर्धारित किए गए हैं — डीएवी कॉलेज, सिवान और डीएवी हाई स्कूल, सिवान। दोनों केंद्रों पर मतगणना कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

दो चरणों में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार, मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण दो चरणों में संपन्न होगा।

  • पहला चरण: 11 नवंबर 2025
  • दूसरा चरण: 13 नवंबर 2025

दोनों चरणों का प्रशिक्षण पूर्व निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों पर होगा। प्रत्येक दिन प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

तीन केंद्रों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के लिए जिले में तीन विद्यालयों को प्रशिक्षण स्थल के रूप में चयनित किया गया है —

  1. आदर्श वी.एम.वी., सिवान
  2. माध्यमिक विद्यालय, नया बाजार (उर्दू), सिवान
  3. इस्लामिया उच्च विद्यालय, सिवान

इन केंद्रों पर कुल 1033 मतगणना कर्मियों को पहले चरण में प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में 1035 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार दोनों चरणों में कुल 2068 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

मास्टर प्रशिक्षक देंगे प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन कार्यालय के कार्मिक कोषांग द्वारा प्रतिनियुक्त मास्टर प्रशिक्षकों की टीम प्रशिक्षण देगी। इन प्रशिक्षकों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट की जांच, मतों की गणना के दौरान की जाने वाली सावधानियों और पोस्टल बैलेट की गणना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

मतगणना कर्मियों की श्रेणियां तय

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों में शामिल हैं —

  • मतगणना पर्यवेक्षक
  • मतगणना सहायक
  • माइक्रो ऑब्जर्वर (EVM)
  • माइक्रो ऑब्जर्वर (पोस्टल बैलेट)

इन सभी कर्मियों की जिम्मेदारी मतगणना के दौरान निष्पक्षता, पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने की होगी।

डीपीआरओ ने दी जानकारी

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) कन्हैया कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र पर आवश्यक संसाधन, बैठने की व्यवस्था, प्रोजेक्टर, और डेमो सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कर्मियों को निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जाएगी ताकि 14 नवंबर को मतगणना कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।

कन्हैया कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर मतगणना कर्मी पूरी तरह प्रशिक्षित और जिम्मेदारी के प्रति सजग रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि मतगणना दिवस पर किसी भी प्रकार की त्रुटि या विलंब न हो और सिवान जिला मतदान और मतगणना दोनों चरणों में “शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया” का उदाहरण प्रस्तुत करे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930