बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
सिवान, संवाददाता । जिले में अपराध और मादक पदार्थ तस्करी पर नकेल कसने के लिए सिवान पुलिस ने एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सिवान मनोज कुमार तिवारी के निर्देशन में हुसैनगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं, जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत बीते 24 घंटे में कुल 19 अभियुक्तों को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली है।
सरेया चट्टी से 1.36 किलो चरस और देशी कट्टा बरामद
हुसैनगंज थाना पुलिस को 9 नवम्बर को गुप्त सूचना मिली कि सरेया चट्टी स्थित छट घाट के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार और मादक पदार्थ के साथ देखा गया है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से 1.36 किलोग्राम चरस, एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया।
मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान मुकुल यादव, पिता रामबालक यादव, साकिन जलालपुर, थाना एम.एच. नगर, जिला सिवान के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के बाद हुसैनगंज थाना कांड संख्या 421/25, दिनांक 09.11.25, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं 20 (b)(ii)(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी उजागर
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ कई थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं —
- हुसैनगंज थाना कांड संख्या 88/24, धारा 414 भा.दं.वि. एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
- हुसैनगंज थाना कांड संख्या 37/24, धारा 386 भा.दं.वि.।
- जीरादेई थाना कांड संख्या 117/23, धारा 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष हुसैनगंज के नेतृत्व में थाना पुलिसकर्मी तथा एसटीएफ टीम के सदस्य शामिल थे। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और अन्य संभावित साथियों की भी जांच में जुटी है।
24 घंटे के विशेष अभियान में 19 अपराधी गिरफ्तार
सिवान जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत बीते 24 घंटे में कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसमें विभिन्न श्रेणियों के अपराधी शामिल हैं।
अभियान की प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं —
- चोरी के कांड में गिरफ्तारी: 01
- आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तारी: 01
- शराब कांड में गिरफ्तारी: 17
- देशी शराब बरामदगी: 336 लीटर
- विदेशी शराब बरामदगी: 36.37 लीटर
- वारंट निष्पादन: 09
- कुर्की निष्पादन: 01
- जुर्माना वसूली: ₹20,000
इसके अलावा अभियान के दौरान दो पहिया वाहन 07, चार पहिया वाहन 01, देशी कट्टा 01, कारतूस 02, VVPAT की पर्ची 503 तथा मोबाइल 01 बरामद किए गए।
एसपी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस अधीक्षक सिवान मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध मादक पदार्थों, शराब माफिया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल-112 पर दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।






