सिवान में मतगणना की तैयारी पूरी: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, डीएवी कॉलेज और डीएवी हाई स्कूल बने केंद्र

Share

डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने दिए कड़े दिशा-निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना

सिवान। कृष्ण मुरारी पांडेय: आगामी 14 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मतगणना कार्य के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतगणना कार्य निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न होना चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना दिवस पर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, परिवहन, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और संचार व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए ताकि किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।


दो केंद्रों पर होगी मतगणना

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार 6 नवंबर को संपन्न मतदान की मतगणना 14 नवंबर 2025 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए सिवान जिले में दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं — डीएवी कॉलेज सिवान और डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज सिवान।

डीएवी कॉलेज में 105-सिवान, 107-दरौली, 108-रघुनाथपुर, 109-दरौंदा और 110-बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। वहीं, डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में 106-जिरादेई, 111-गोरिया कोठी और 112-महाराजगंज विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी।

प्रत्येक केंद्र पर मतगणना के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक और सहायक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।


सुरक्षा व्यवस्था रहेगी अभेद्य

डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने बताया कि मतगणना दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीएवी कॉलेज और डीएवी हाई स्कूल परिसर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के संयुक्त आदेश से दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है।

मतगणना केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एक साथ इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। किसी को भी हथियार, लाठी, भाला, चाकू, छुरी, विस्फोटक पदार्थ या किसी भी प्रकार के अग्नेयास्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानों पर घूमने की अनुमति नहीं होगी।


विजय जुलूस पर रहेगा प्रतिबंध

जिला प्रशासन ने मतगणना दिवस और परिणाम घोषणा के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। पूरे सिवान नगर क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। किसी भी प्रकार के विजय जुलूस या भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

डीएम ने कहा कि मतगणना के बाद किसी भी स्थिति में उल्लास या उत्सव के नाम पर कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से अपील की कि वे मतगणना परिणाम आने के बाद संयम बनाए रखें और आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।


प्रवेश पर रहेगी सख्त निगरानी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना परिसर में प्रवेश केवल पासधारी व्यक्तियों को ही मिलेगा। बिना पास के किसी भी व्यक्ति या वाहन का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस नियम का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें।

साथ ही मतगणना के पश्चात पोल्ड ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रूप से स्ट्रॉन्ग रूम में रखे जाने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा कर्मियों को 24 घंटे निगरानी में रहने और सीसीटीवी कैमरों की सतत मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया गया है।


मतगणना कर्मियों को दिए गए विशेष निर्देश

डीएम ने सभी दंडाधिकारियों, मतगणना पर्यवेक्षकों, टेबल सुपरवाइजरों और अन्य संबंधित कर्मियों से कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और सतर्कता से करें। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रम की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करें।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी कर्मी समय से अपने-अपने मतगणना स्थल पर उपस्थित रहें और आवश्यक पहचान पत्र व पास साथ रखें। मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी, सिवाय अधिकृत व्यक्तियों के।


मीडिया के लिए बनाए गए विशेष कोषांग

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग कन्हैया कुमार ने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों के लिए विशेष पास जारी किए गए हैं ताकि उन्हें मतगणना स्थल पर निर्धारित क्षेत्र में कार्य करने में सुविधा हो। प्रेस कोषांग में रीयल टाइम जानकारी देने के लिए मीडिया कर्मियों की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मीडिया के सहयोग से मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी और तथ्यपरक बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने अंत में कहा — “सिवान में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होगा। सभी अधिकारी और कर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी तत्परता से करें, यही प्रशासन की प्राथमिकता है।”

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930