डीएवी कॉलेज और डीएवी हाई स्कूल सिवान में बने मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा, अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश — डीएम बोले, “मतगणना के दिन पारदर्शिता और शुचिता से होगा हर कार्य”
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना
सिवान | कृष्ण मुरारी पांडेय
लोकतांत्रिक प्रक्रिया के इस महापर्व को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार देर रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने सिवान स्थित दोनों मतगणना केंद्रों — डीएवी कॉलेज और डीएवी हाई स्कूल — का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, लॉजिस्टिक सपोर्ट और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
डीएम-एसपी की टीम ने रात के समय भी मतगणना स्थल पर तैनात सुरक्षा बलों की मुस्तैदी परखते हुए उन्हें अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीएम ने साफ कहा कि “मतगणना के दिन किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्रों के चारों ओर बनाए गए सुरक्षा घेरे, सीसीटीवी कैमरे की सक्रियता, बिजली की निर्बाध आपूर्ति, पेयजल की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था और संचार सुविधा की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना के दिन सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह कार्यरत रहें और किसी भी तकनीकी समस्या का त्वरित समाधान किया जाए।
डॉ. आदित्य प्रकाश ने मतगणना हॉल में टेबल की व्यवस्था, माइक्रो ऑब्जर्वर के बैठने की योजना, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित स्थान और ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को भी परखा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर आवश्यक दस्तावेज और संसाधन पहले से उपलब्ध रहें ताकि कार्य में पारदर्शिता बनी रहे।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त बैरिकेडिंग हो और मीडिया कर्मियों व अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाए। सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया कि वे किसी भी अफवाह या अनुचित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें और जिला नियंत्रण कक्ष से निरंतर संपर्क बनाए रखें।
“जिला प्रशासन का पूरा तंत्र मतगणना दिवस पर पारदर्शिता और शुचिता के साथ कार्य करेगा,” — जिलाधिकारी ने कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि मतगणना के दिन जनता का भरोसा बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी, दंडाधिकारी और संबंधित विभागों के कर्मी भी मौजूद रहे। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र के चारों परिधियों में तैनाती इस तरह हो कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तत्काल नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि “सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए, हर जवान को चौकस रहना होगा।”
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतगणना केंद्रों पर सभी प्रवेश बिंदुओं पर पास सिस्टम लागू रहेगा और किसी को भी बिना अनुमति प्रवेश नहीं मिलेगा। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि स्ट्रॉन्ग रूम पूरी तरह सुरक्षित और सीसीटीवी निगरानी में रहे।
देर रात तक चले इस निरीक्षण ने मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ-साथ प्रशासन की गंभीरता भी स्पष्ट कर दी। जिले में मतगणना की सभी तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं, और अब जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क मोड में है ताकि परिणाम दिवस पूरी शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके।






