Siwan Election 2025 Result: सीवान में एनडीए का दबदबा कायम, 8 में से 7 सीटें जीतीं

Share

राजद को सिर्फ रघुनाथपुर से मिली एकमात्र जीत, माले उम्मीदवारों को तीन जगह मिली हार

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना

सीवान। कृष्ण मुरारी पांडेय
बिहार विधानसभा चुनाव में सीवान जिले की आठ सीटों पर हुए मुकाबले में एनडीए ने भारी बढ़त के साथ अपना परचम फहराया है। जिले की कुल आठ सीटों में से सात सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, जबकि राजद के हिस्से सिर्फ रघुनाथपुर सीट आई। इस सीट पर राजद के ओसामा सहाब ने जदयू उम्मीदवार को हराकर महागठबंधन की प्रतिष्ठा बचाई। बाकी सीटों पर भाजपा, जदयू और लोजपा के उम्मीदवारों ने आसानी से जीत दर्ज की। इन नतीजों ने एक बार फिर सीवान में एनडीए की मजबूती को साबित कर दिया है।

सीवान सदर: भाजपा को बड़ी जीत, मंगल पांडेय का दबदबा कायम

सीवान सदर सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने एकतरफा जीत दर्ज की। उन्होंने राजद के अनुभवी नेता अवध बिहारी चौधरी को बड़े अंतर से हराया। चुनावी रुझान शुरू होते ही यह साफ हो गया था कि इस सीट पर मुकाबला एकतरफा रहेगा। भाजपा समर्थकों में जीत की घोषणा के साथ ही जश्न का माहौल देखा गया।

दरौली: लोजपा के विष्णु देव पासवान की धमाकेदार जीत

दरौली सीट पर एलजेपी (रामविलास) उम्मीदवार विष्णु देव पासवान ने माले के दिग्गज नेता सत्यदेव राम को हराकर बड़ा उलटफेर किया। यह जीत एनडीए के लिए खास मानी जा रही है, क्योंकि इस सीट पर वाम दलों का पारंपरिक प्रभाव रहा है।

जिरादेई: जदयू के भीष्म प्रताप सिंह विजयी

जिरादेई में जदयू के भीष्म प्रताप सिंह ने माले उम्मीदवार अमरजीत कुशवाहा को हराकर अपना चुनावी कद और मजबूत किया। यह सीट हाई-प्रोफाइल मानी जाती है और यहां मतदान के बाद से ही जदयू की बढ़त साफ दिख रही थी।

गोरेयाकोठी: भाजपा ने रखी सीट पर पकड़

गोरेयाकोठी से भाजपा के देवेशकांत सिंह ने राजद के अनवारूल हक को पराजित कर लगातार दूसरी बार यह सीट एनडीए की झोली में डाली। यहां विकास और सड़क निर्माण के मुद्दों ने भाजपा को फायदा पहुंचाया।

बड़हरिया: जदयू के इंद्रदेव पटेल की जोरदार वापसी

बड़हरिया सीट पर जदयू उम्मीदवार इंद्रदेव पटेल ने राजद के अरुण गुप्ता को मात दी। पूरे चुनाव अभियान में यह सीट कड़ी टक्कर वाली मानी जा रही थी, लेकिन नतीजों में जदयू ने स्पष्ट बढ़त बनाई।

रघुनाथपुर: राजद की इकलौती सीट, ओसामा सहाब चमके

सीवान जिले में राजद को सिर्फ रघुनाथपुर सीट से राहत मिली। यहां ओसामा सहाब ने जदयू के विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह को हराया। इस जीत से राजद समर्थकों में उत्साह देखा गया, क्योंकि अन्य सभी सीटों पर महागठबंधन पिछड़ गया था।

दरौंधा: भाजपा के करणजीत सिंह विजयी

दरौंधा सीट से भाजपा के करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने माले के अमरनाथ यादव को convincingly हराया। उनकी जीत से भाजपा ने जिले में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।

महाराजगंज: जदयू के हेमनारायण साह की जीत

महाराजगंज सीट पर जदयू के हेमनारायण साह ने राजद के विशाल जायसवाल को हराते हुए प्रतिद्वंदी गठबंधन को एक और झटका दिया। यह सीट भी एनडीए की झोली में चली गई।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930