रैली बाजार से भगत सिंह चौक तक ठप यातायात, भारी वाहनों व अतिक्रमण को जिम्मेदार बता रहे लोग
बिहार डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l मुजफ्फरपुर
पश्चिमी चम्पारण/रामनगर : अजय शर्मा
रामनगर में सड़क जाम की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। रोज़ाना लगने वाले जाम से नगरवासियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हालात ऐसे कि कई बार भीषण जाम के कारण लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है। सोमवार को भी रैली बाजार, अंबेडकर चौक, प्रखंड कार्यालय रोड, श्याम ज्योति सिनेमा रोड और त्रिवेणी नहर चौक पर करीब दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई, लेकिन राहत नहीं मिल सकी। लोगों का कहना है कि दिनभर नगर में भारी वाहनों के प्रवेश से समस्या और बढ़ जाती है। सबसे ज्यादा परेशानी उस समय होती है जब सड़क के दोनों ओर ठेला–खोमचा वालों की मनमानी से रास्ता और भी संकरा हो जाता है। बेला गोला से लेकर भगत सिंह चौक तक स्थिति कमोबेश एक जैसी बनी रहती है।
नगरवासियों का आरोप है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण अतिक्रमण करने वालों के हौसले बढ़े हुए हैं। जगह होने के बावजूद कई ठेला–खोमचा वाले आगे बढ़कर सड़क पर कब्जा जमा लेते हैं, जिससे आवागमन के लिए स्थान बेहद कम बचता है। जैसे ही वाहनों का दबाव बढ़ता है, जाम लगना तय हो जाता है।
लोगों ने पुलिस पर भी उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर समय-समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए और भारी वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण लगे, तो जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है।
नगरवासियों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए, ताकि रोज़ाना की इस परेशानी से उन्हें राहत मिल सके।






